BHARATTV.NEWS, CHITRA: कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने अपने मुख्यालय कोलकाता के आला अधिकारियों के साथ रविवार को बाबा धाम देवघर में पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा से कोयला उद्योग के स्वर्णिम भविष्य की मन्नत मांगी। साथ ही कोयला उद्योग के तमाम लोगों के सुखद भविष्य की कामना की। इस संबंध में जानकारी एसपी माइंस के महाप्रबंधक एस कुमार ने दी।
चेयरमैन अग्रवाल दंपत्ति, कोल इंडिया लिमिटेड के तकनीकी निदेशक बीवी रेड्डी दंपत्ति, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज सिंह दंपति ने बाबा धाम स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। पुरोहित रमेश परिहस्त ने सभी आला अधिकारियों को विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ बाबा का पूजन अर्चन वंदन कराया। सबों ने औघरदानी देवाधिदेव महादेव की श्रद्धा भक्ति के साथ ब पूजा अर्चना की। इस दौरान अध्यक्ष अग्रवाल ने कोयला उद्योग के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उन्होंने बाबा से मन्नत मांगी कि उनका उद्योग दिन दूनी चार रात चौगुनी तरक्की करें। यहां से सभी अधिकारी राजमहल कोयला परियोजना के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि कोलकाता से चलकर अधिकारियों का दल राजमहल के लिए रवाना हुआ था। मगर सबों की इच्छा हुई कि बाबा के दरबार में सर टेका जाए। लिहाजा आला अधिकारियों की पूजा से लेकर अल्प ठहराव के लिए व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी एसपी माइंस के क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी दिवाकर सिंह ने अपने कंधे पर ले रखा था।














