Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अजय बराज नहर में पानी नहीं होने जैसी समस्याओं का निदान हेतु सांसद से मांग

एक निजी कार्यक्रम के तहत दुमका सांसद सुनिल सौरेन पहुंचे सुगनीबासा गांव

JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीबासा गांव गत दिनांक 27 फरवरी को दुमका के सांसद सुनिल सौरेन पहुंचे। वहां अविता हांसदा भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महासचिव के घर में एक सामाजिक कार्यक्रम उनके बेटे की छटीयारी में हिस्सा लेने वे पहुंचे थे। वहां उपस्थित ग्रामीणों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना। सांसद सुनिल सौरेन ने लोगों की समस्यायों का यथासंभव पूरा करने का आश्वासन दिया।जैसे पालाजोरी बस्ती में स्थित स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क तक पहुंचने में लायबनी गांव,लायजोरी गांव, पहाड़ गोड़ा गांव के लोगों को पक्की सड़क की मरम्मती,लायजोरी गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण,अजय बराज नहर में पानी नहीं होने जैसी समस्याओं का निदान हेतु सांसद से मांगे रखी।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विष्णु चौधरी, अजीत कुमार यादव, विक्रम कुमार,सरजन बेसरा, सर्वेसर मरांडी, रोहित मिर्धा, दामोदर राय सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।