जामताड़ा फतेहपुर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी मध्य विद्यालय में जेएसएलपीएस द्वारा बी के की पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को सी सी जयनारायण पण्डित द्वारा बही खाता का संधारण कार्य कैसे किया जाए, कैसे ऋण उपलब्ध और प्राप्त किया जाय, उसका हिसाब किताब कैसे लिखा जाय और कैसे उसको रजिस्टर में दर्ज किया जाएआदि विषयों को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गयाजिसका आज समापन हो गया।
प्रशिक्षण शिविर में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। बैठक में क्ई महिला स्वयं सहायता समूह शामिल थे।
इस पांच दिवसीय कार्यशाला में सी सी जयनारायण पण्डित प्रशिक्षक के रूप में एवं पी आर पी दिलीप कुमार टुडू भी प्रशिक्षक के रूप में सभी उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण दी।

इस अवसर पर सी सी जयनारायण पण्डित,पी आर पी दिलीप कुमार टुडू, चापुड़िया संकुल अध्यक्ष ललिता देवी,एम बी के+बी के सोनिका भारती, वी ए+बी के शीला देवी,बी के काजल कुमारी, शोभा देवी, सीमा देवी, कल्पना देवी,फोबी बाला सोरेन, शिवानी मुर्मू, सहित चापुड़िया संकुल के अध्यक्ष ललिता देवी के साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।














