Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आदिवासियों ने मनाया काराम छटियार, गांव में जुटी भीड़

जामताड़ा फतेहपुर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के हाथधारा गांव में संथाल आदिवासियों ने एक जुट होकर मनाया काराम छटियार। कहा जाता है कि काराम छटियार में आदिवासी गुरु और ग्राम नायकी को गांव में आमंत्रित कर बुलाया जाता है।वे गांव में स्थित आदिवासियों के मांझी थान पर धूप दीप नैवेद्य अर्पित करते हैं और एकत्रित गांव वालों को काराम छटियार के सम्बन्ध में इतिहास बताते हैं। साथ ही बीच बीच में पृथ्वी की उत्पत्ति और आदिवासी मानव की सृष्टि को संगीत के माध्यम से लोगों को बताते हैं।


काराम छटियार आदिवासियों की संस्कृति और धर्म में गहरी आस्था है। इसलिए इसे व्यक्तिगत नहीं मनाकर सामूहिक रूप में मनाने की परंपरा रही है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान वकिल हेमरम सुगनीबासा ने बताया कि यह काराम छटियार कार्यक्रम में गांव के सभी लोग शामिल होते हैं। कुछ विशेष अतिथि और विशिष्ट लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जाता है। काराम छटियार में आदिवासियों की इतिहास को काराम गीत के माध्यम से सुनाया जाता है। जिसे गांववासी ध्यान से सुना करते हैं।
इस अवसर पर काफ़ी संख्या में युवक युवती बुढ़े बच्चे सब शामिल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिला महासचिव परेश यादव, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मुर्मू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि और भावी मुखिया उम्मीदवार छोटे लाल हेम्ब्रम, वरिष्ठ झा मु मो सह समाजसेवी दानी नाथ महतो सहित कई अन्य उपस्थित थे।