Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जनवितरण दुकानदार से लाभुकों को शिकायत नहीं

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा, फतेहपुर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के लायबनी गांव में स्थित स्वयं सहायता समूह जनवितरण दुकानदार से लाभुकों को शिकायत नहीं है। यह बातें लाभुकों ने कही। लाभुकों ने यह भी कही कि दुकानदार समय पर और सही रूप में हमलोगों को गेहूं,चावल उपलब्ध कराते हैं। जनवितरण दुकानदार संचालक से जब पूछा गया कि यह चावल गेहूं किस महीने का वितरण किया जा रहा है ।तो संचालक ने कहा कि यह अनाज जनवरी महीने का है उसे बांटा जा रहा है। उन्होंने एक लाभुक का राशनकार्ड उपलब्ध कराते हुए दिखाया और कहा कि देखिए इसमें जनवरी महीने का वितरण इस कार्ड में नहीं चढ़ा है। गेहूं चावल लाभुक को देने के बाद ही इस पर दर्ज करेंगे। इस अवसर पर क्ई लाभुक उपस्थित थे।