BHARATTV.NEWS, CHITRA: देवघर जिले के एकमात्र कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस बचाओ को लेकर मजदूरों ने सोमवार को वर्कशॉप गेट पर प्रदर्शन की। इसमें विस्थापन व पुनर्वास, मजदूरों की प्रोन्नति, भ्रष्टाचार, ठेकेदारी में लूट आदि के विषय में चर्चा हुई।
प्रदर्शन के दौरान चर्चा हुई कि कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान में विस्थापन एक बहुत बड़ी समस्या है। सुविधाओं के अभाव में भूस्वामी अपने पैतृक आवास छोड़कर अन्यत्र बसना नहीं चाहते हैं। जितने भी लोग विस्थापित होकर पुनर्वास स्थल पर बसे हैं। सुविधाओं का घोर अभाव है। हालांकि प्रबंधन और नेता यह दावा करते रहे हैं कि कोलियरी को जमीन मिल गई है। परंतु जब उत्पादन बेहतर ढंग से नहीं होती है तो स्वतः सारे दावे की कलई खुल जाती है। पूर्ण विस्थापन नहीं हो पाने की स्थिति में कोलियरी का अपेक्षित विकास और विस्तार नहीं हो सका है। 10-12 साल से अनेक कोयला कर्मियों की प्रोन्नति लंबित है। कोलियरी में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। असैनिक विभाग में ठेकेदारों ने लूट मचा कर रखा है। योजनाओं में गुणवत्ता का सर्वत्र अभाव देखा जाता है। इन्ही सब मुद्दे को लेकर कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया गया। एटक नेता पशुपति कोल, सजनी किस्कु, कृष्ण गोपाल तिवारी, अरुण पांडेय,बलराम मंडल, नंदकिशोर मुर्मू ,सबोनी मरांडी, सुभद्री मरांडी, पकलू सोरेन, गणेश तिवारी, युगल दास फली कोल समेत बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे।














