Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जेमारी में युवक की हत्या, भीगे धान खेत से युवक के शव को किया बरामद

हत्या के बाद खेत में मिट्टी खोदकर गाड़ दिया था

भारतटीवीडॉट न्यूज,आसनसोल ब्यूरो। सालानपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर जेमारी ग्राम पंचायत कार्यालय से आधे किलोमीटर की दूरी पर आमबगान इलाके से रविवार को 27 वर्षीय एक युवक का शव खेत से बरामद किया गया। युवक की पहचान राहुल शेख के रूप में की गई है। जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस घटना के बाद इलाके में नजर बनायी हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक की नृशंस हत्या की गई है। मुंह में लोहे का रड डाला गया है। पिछले तीन दिनों से वह लापता था। युवक की लाल रंग की एटलस साइकिल आमबगान इलाके के जंगल से बरामद किया गया है। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस को बताया गया था कि मोबाइल का लोकेषन के आधार पर राहुल की तलाष करने के लिए पुलिस को कहा गया था। घटना के बाद मौके पर लगभग एक दर्जन पुलिस की गाड़ियां मौके पर स्थिति को काबू में करने के लिए पहुंच गयी। बाद में उतेजित लोगों ने हत्यारों की शीघ्र गिराफतारी की मांग को लेकर आसनसोल.चित्तरंजन मुख्य मार्ग को जाम किया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु आसनसोल भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक राहुल शादी शुदा था और स्थानीय विवाहिता महिला से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस से आरोपी महिला तथा उसके पति को गिराफतार किया है साथ ही अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।