सारठ विधायक द्वारा दो किलोमीटर लंबी सड़क का किया गया शिलान्यास
जामताड़ा (फतेहपुर): जामताड़ा जिला से सटा सारठ विधानसभा क्षेत्र के बासकुपी गांव में एक दो किलोमीटर लंबी सड़क बासकुपी टावर चौक से कुमारपाडा-चुड़का टोला तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने की।

ज्ञात रहे यह कच्ची सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है। फिर भी आज तक पक्की करण नहीं हुआ था। सड़क पर आवागमन करने वाले लोग और गांव वासी को बरसात में काफी दुखदाई होता था। गांव वाले इसके लिए क्ई बार मांग पत्र सौंपा था जिस पर आज विधायक ने ग्रामीणों की चिर लंबीत मांग को पूरा कर दिया है।
विधायक रणधीर सिंह ने ठिकेदार को सड़क निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरतने को हिदायत दी और कार्य को समय पर पूरा करने को कहा। वहां उपस्थित ग्रामीणों से भी उन्होंने ने आग्रह की कि यह सड़क आपके लिए बन रहा है। अतः आप लोग भी नजर रखें और सही रूप में बनाने में ठिकेदार को सहयोग करें।सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में हर गली हर मुहल्ले में पक्की सड़क बने यह प्रयास हमेशा मेरा रहा है। बिजली, पानी और स्वास्थ्य को लेकर मैं लोगों तक,हर घर और व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना के तहत क्षेत्र में नौ जगहों पर जल मीनार निर्माण की भी जानकारी लोगों को दी और कहा की अब सभी जगहों पर नल से शुद्ध जल पहुंचेगा। चाहे वह किसी के घर हो या स्कूल हो। चाहे वह थाना हो या फिर अस्पताल हो सभी जगह पर सभी को शुद्ध जल पीने को मिलेगा।
उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विधायक रणधीर सिंह कहा कि रणधीर सिंह दुख में भूख में, श्राद्ध में शादी में, बिमारी में खुशी में हमेशा आपके साथ खड़ा हुआ है, खड़ा रहेगा यह मेरा वादा है।अन्त में लोगों को कोरोना से बचने और सावधान रहने को कहा। शिलान्यास समारोह में शामिल होने और उनके स्वागत में ढोल,ढाक, नगाड़े संग मूलवासी आदिवासी नृत्य मण्डली भी उपस्थित रहे। काफी संख्या में लोग मैदान पर जुटे हुए देखे गए।














