भाजपा युवा मोर्चा विन्दापाथर मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमार की अध्यक्षता में कार्यसमिति बैठक संपन्न
जामताड़ा (फतेहपुर) : 27 जनवरी को विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बामनकानाली गांव में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भाजपा युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमार ने की। मंच का संचालन जिला युवा मोर्चा महासचिव चन्दन राउत ने की। बैठक में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कृशलय तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जामताड़ा जिला के पूर्व नगर अध्यक्ष सह समाजसेवी वीरेंद्र मण्डल ,भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटूल झा ,मंच पर उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वीरेंद्र मण्डल ने वर्तमान झारखण्ड सरकार की नीतियों को लेकर क्ई बातें कही। उन्होंने ने झारखण्ड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जहां भी देखो लूट मची हुई है। बालू का अवैध खनन, कोयला का अवैध खनन और कारोबार, योजनाओं में खुलेआम रिश्वतखोरी और लूट हो रही है। सरकार को संज्ञान में देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे साबित होता है कि सरकार ही सब करवा रही है।जब सरकार ही सब-कुछ करवा रही है तो सुनेंगी कौन?

पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज झारखण्ड सरकार यहां के युवाओं को और बेरोजगार बनाने में लगी हुई है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने हिन्दी भाषा को पीछे ढकेल दिया है। जेपीएससी परीक्षा में उर्दू भाषा को सबसे पहले और क्षेत्रीय भाषाओं को उसके बाद रखी है। हमारे युवा हिन्दी भाषा से पढ़ाई की है लेकिन परीक्षा के प्रश्नपत्र में में उसे बाहर बैठा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में रघुवर दास सरकार ने पांच पांच हजार रुपये प्रत्येक किसान के बैंक खाते में तीन बार साल में दिया जाता था जिसे हेमंत सोरेन ने बंद करा दिया। मनरेगा योजना में और प्रधानमंत्री आवास में खुलेआम घुस लिया जा रहा है,पशुसेड बकरीसेड में लाभुकों से खुलेआम रिश्वत लेने की प्रथा चला दी गई है। इसलिए शोषण मुक्ति हेतु युवाओं को आगे आना है।
बैठक के मुख्य अतिथि रहे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृशलय तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं को जागृत होने की जरूरत है। केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सारी योजनाएं ही झारखण्ड राज्य में चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, मनरेगा योजना, घर घर शौचालय और घर-घर गैस सहित चुल्हा दे रहा है।उसी मुफ्त योजना में झारखण्ड सरकार और उनके पदाधिकारी लूट मचाएं हुए हैं। गरीबों से घुस लेकर लूट रहे हैं। नौकरी मांगने पर डण्डे से पीटवाते हैं। रोजगार मांगने पर मुर्गी, अण्डा, सुअर पालने को कहते हैं। जबकि चुनाव के वक्त हर सभा में,हर मंच पर घोषणा करते हुए कहते थे कि हमारी सरकार बनते ही बेरोजगारी दूर कर दिया जायगा। शिक्षित युवाओं को नौकरी में बहाली किया जायगा। बेरोजगार युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये दिया जाएगा। किसानों को बहत्तर हजार रुपए सालाना दिया जाएगा। यह सब झूठ था। हेमन्त सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल है। यह बातें जनता को आप युवा कार्यकर्ता घर गांव में जरुर लोगों को बताएं। केन्द्र सरकार और मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभान्वित योजनाओं को लोगों को बतायें और हेमंत सोरेन की नाकामी को जनता को जरूर बताएं।
बैठक में मंचासिन अतिथि में जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभय सिंह, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, जामताड़ा नगर के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मण्डल, जिला महामंत्री प्रभास हेमरम, महामंत्री सुमित शरण, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अनूप पाण्डेय, जिला मंत्री मनोज गोस्वामी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप यादव,ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहन शर्मा, किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य कृष्ण चन्द्र महतो,संथाल परगना किसान मोर्चा प्रभारी ब्रजकिशोर झा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महासचिव अविता हांसदा,विन्दापाथर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव सहित काफी संख्या में युवा गण बैठक में उपस्थित थे।














