Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रोजगार के अभाव में आक्रोशित मजदूरों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जुलूस निकाला

BHARATTV.NELWS CHITRA: देवघर जिले के एकमात्र कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस में रोजी रोजगार के अभाव में आक्रोशित असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जुलूस निकाला। यह गिरजा कांटा घर के निकट सभा में तब्दील हो गई। इस सभा में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि यदि जल्द मजदूरों को रोजगार नहीं मिला तो याचना नहीं अब रण होगा।
कहा कि लगभग एक माह से कोलियरी में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ना तो समय पर ट्रकों में कोयला लदान होता है और ना ही समय पर खाली व कोयला लदे ट्रकों का वजन। ऐसी स्थिति में जहां एक तरफ मजदूरों को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिलने से उनके समक्ष रोटी के लाले पड़ने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रक चालक, खलासी मालिक आदि सब के सब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कोलियरी में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी केवल अपनी उपस्थिति यदा-कदा दर्ज करते हैं। लोडिंग पॉइंट में भी मनमानी होती है। अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले लोगों पर नकेल कसने वाला कोई नहीं है। इसका सीधा असर असंगठित मजदूरों पर पड़ रहा है। रोजाना बगैर काम के मजदूर यहां से खाली हाथ लौट कर घर चले जाते हैं। परिवार के सदस्य उनकी बाट जोहते हैं कि पैसे लेकर राशन पानी की व्यवस्था करेंगे। खाली हाथ रहने से उधार में राशन पानी लेकर काम चला रहे हैं। इससे इन मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब बर्दाश्त करने की सीमा खत्म हो रही है। यही स्थिति बनी रही तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा इसका सीधा प्रभाव कोलियरी प्रबंधन पर पड़ेगा। सभा के बाद महाप्रबंधक एस कुमार के साथ वार्ता हुई।

विधायक रणधीर सिंह व पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के समर्थक एसपी माइंस के गिरजा कांटा घर के समीप एक दूसरे से भिड़ गए। धक्का-मुक्की दोनों के समर्थकों के बीच हुई। खूनी संघर्ष में मामला तब्दील होता कि दोनों के पांच अंग रक्षकों ने बीच में दीवार बनकर घटना को रोका। यह घटना उस समय घटी जब विधायक सिंह शुक्रवार को लगभग 12:00 बजे जुलूस के साथ गिरजा लोडिंग पॉइंट सभा करने जा रहे थे। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण बंका ने इस घटना से गरमाया माहौल को ठंडा करने के लिए चार थाने की पुलिस को जगह-जगह तैनात कर दिया। फिलवक्त कोलियरी का कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है। उधर कोलियरी प्रबंधन ने अपने सभागार में बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया। जिसमें कहा कि बीते गुरुवार को पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के समर्थकों ने जुलूस निकालकर उनके रिहायशी इलाकों सहित कार्यालय में उत्पात मचाया था। इस घटना कि उन्होंने तीव्र निंदा व भर्त्सना की है।