OM SHARMA, चित्तरंजन,25.01.2022: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में हर्ष और उल्लास के साथ 24 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभाग अधिकारी और कर्मचारियों के सक्रिय योगदान से आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चितरंजन रेलइंजन कारखाना ने सभी बालिका प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के द्वारा चितरंजन रेलइंजन कारखाना के अधिकारी और कर्मचारियों का भी उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर लोकपार्क में एक सेल्फी प्वाइंट का केंद्र बनाया गया था। जहां अभिभावक एवं बालिका प्रतिनिधियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। जिसमें बेटी प्रतिनिधियों ने अपने फैमिली के साथ सेल्फी का आनंद लिया। गया।श्री कश्यप ने बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने वाली 15 गर्ल अचीवर्स एवं सेल्फी लेने वाली 6 सर्वश्रेष्ठ सेल्फी बालिका को पुरस्कृत किया














