Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

एक ही राज्य में यह छात्र छात्राओं के साथ कैसा मजाक और भेदभाव!

छात्र एवं छात्राओं के साथ भेदभाव कर रही है जैक प्रबंधन: अब्दुल

BHARATTV.NEWS: मदरसा परीक्षा 2021 में वस्तानिया क्लास के छात्र एवं छात्राओं का रजिस्ट्रेशन और फॉर्म फिल अप करने का फीस झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा लिया गया था । यह बात जामताड़ा जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल जफ्फार ने कही । उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 24 जिलों में संचालित मदरसा के छात्र एवं छात्राएं काफी मायूस हैं । विदित हो कि एकीकृत बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के तर्ज पर झारखंड में वस्तानिया से लेकर फाजिल तक परीक्षा के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद रांची फीस लेकर इम्तिहान कराती है और परीक्षाफल प्रकाशित करती है । पिछला साल मदरसा परीक्षा 2021 के इम्तिहान में सिर्फ वस्तानिया क्लास को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए मार्कशीट , प्रोविजनल , माइग्रेशन इत्यादि वितरण किया गया , वहीं वस्तानिया क्लास के छात्र एवं छात्राओं को आठवीं कक्षा कहकर सिर्फ अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया । वस्तानिया कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को मार्कशीट प्रोविजनल माइग्रेशन आदि नहीं मिलने से अगली कक्षा में नामांकन में परेशानी हो रही है ।

अब वस्तानिया उत्तीर्ण कर चुके छात्र एवं छात्राएं कक्षा 9 में नामांकन के लिए क्या तरीका अपनाएं , यह समझ से परे है । उन्हें मदरसा से किस तरह मदरसा परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत होगा जैक प्रबंधन द्वारा क्लियर नहीं किया गया है । वहीं दूसरी तरफ समग्र शिक्षा अभियान और शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 8 तक निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठ के छात्र एवं छात्राओं का पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता है । एक ही राज्य में यह छात्र छात्राओं के साथ कैसा मजाक और भेदभाव है । इस संबंध में जल्द ही शिक्षा मंत्री एवं राज्य सरकार के मुखिया श्री हेमंत सोरेन से मिलकर बातें रखी जाएगी ताकि इसका समुचित हल निकल सके ।