BHARATTV.NEWS: संथाल परगना के सभी 6 जिलों देवघर , गोड्डा , साहिबगंज , पाकुड़ , दुमका और जामताड़ा को देश की कोयला नगरी कही जाने वाले धनबाद को जीटी रोड नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए जामताड़ा और धनबाद जिला के निरसा प्रखंड स्थित बराकर नदी का पुल 14 वर्षों से अधूरा पड़ा है ।

बराकर नदी के बिरग्राम और बारबिंदिया के बीच स्थित लंबित पुल का निर्माण झारखंड सरकार जल्द करे । यह बातें झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के जामताड़ा जिला अध्यक्ष नाजिर हुसैन ने कही । विदित हो कि जामताड़ा और धनबाद के बीच 2007 में शुरू हुए इस पुल निर्माण कार्य आज भी अधूरा है । लगभग 38 करोड़ की लागत से बनने वाला झारखंड का सबसे लंबा पुल है । लगभग 1.75 किलोमीटर लंबे पुल के 58 पिलर से तैयार हो रहे पुल के कार्य प्रगति के दौरान पानी के तेज बहाव से 5 खंभाजमीनदोज हो गया था ।

सरकार 2009 से ही जांच के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है मगर अभी तक सिर्फ सरकार जांच के नाम पर पानी की तरह पैसे बहा कर कागजी खानापूर्ति ही कर रही है ।जामताड़ा और निरसा की दूरी नदी घाट होकर लगभग 25 किलोमीटर है । वही नदी किनारे बसने वाले दर्जनों गांव मेझिया , बिरग्राम , श्यामपुर , नीलदाहा , किताझोर , बेलडीह , चालना , लाधना , दुलाडीह , गोखलाडीह , सहजपुर , सोनबाद , गुआकोला , चाकड़ी , तिलाबाद , चंद्रदीपा , बौदमा आदि गांव के लोगों को जामताड़ा, चितरंजन , मैथन के रास्ते लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है । इस क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं मरीज , किसान , सब्जी विक्रेता , राजमिस्त्री , फल विक्रेता , कपड़ा फेरीवाला , नौकरी पेशा आदि लोग रोजाना निरसा नदी नाव से पार करते हैं जिससे जान का खतरा हमेशा बना रहता है ।

कई बार नाव डूबते डूबते बचने की घटना सामने आई है । लोगों को रोजाना मजबूरी में नदी पार करना ही पड़ता है । स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के कृषि मंत्री ने 2020 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नदी घाट पर कार्यक्रम के मौके पर 2021 में ही पुल तैयार हो जाने का वादा किया था पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हुआ है । संथाल परगना क्षेत्र को धनबाद और राजधानी रांची से जोड़ने के लिए यह रास्ता बहुत ही न्यूनतम दूरी वाला है । मोबाइल कांफ्रेंस के जामताड़ा जिला अध्यक्ष ने झारखंड राज्य के मुखिया श्री हेमंत सोरेन एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से जल्द अधूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है . CONTACT@BHARATTV.NEWS















