Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिहार ले जाई जा रही शराब की 66 बोतल समेत 2 गिरफ्तार

चित्तरंजन। बिहार में तस्करी के लिए रेल मार्ग से ले जाये जा रहे विदेशी शराब का जखीरा आरपीएफ ने पकड़ा है साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी गुरुवार को पानागढ़ स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए शराब की बोतलें ले जा रहे थे, तभी रेलवे पुलिस की नजर उनपर पड़ी। जब उनकी तलाशी ली गयी तो 66 शराब की बोतल बरामद की गई।
बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद से शराब तस्करों की चांदी कट रही है। जिसका नेटवर्क बंगाल, झारखंड समेत बिहार से सटे अन्य राज्यों में फैल चुका है। यही कारण है कि वे इसे अधिक कीमत पर बेचने के उद्देश्य से बिहार में तस्करी कर रहे हैं। रेलवे पुलिस ने कुल 66 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तस्करी के इस गिरोह में कोई और भी शामिल है या नहीं।