Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल ऑटोस्टेण्ड बना रणक्षेत्र, सवारी बैठाने को लेकर दो गुटों में झड़प

चित्तरंजन। यात्रियों को सवारी बसों, ऑटो रिक्शा, टोटो रिक्शा आदि में बैठाने को लेकर आये दिन वाहन स्टेण्डों पर ऐसे वाहन कर्मी भिड़ते नजर आते है। इससे सार्वजनिक स्थल शोर शराबे, गाली गलौच, मारपीट का केंद्र बनता जा रहा है। न तो इन्हें कोई नियंत्रित करने वाला होता है और न ही ये नियंत्रित होते है। होता है तो सिर्फ शान्ति में हंगामा। इसी कड़ी में बुधवार को आसनसोल बस स्टैंड के पास यात्री चढ़ाने को लेकर ऑटो चालकों का ग्रुप आपस मे भीड़ गया। देखते ही देखते दोनो ओर से लाठी औऱ डंडे भी चलने लगे इलाका रणक्षेत्र बन गया। घटना के बाद आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुचीं औऱ दोनो पक्षों को शांत कराकर स्थिति को नियंत्रित किया।