Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोयला चोरी के आरोप में डम्फर लदा कोयला समेत दो गिरफ्तार

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। पश्चिम बंगाल के ईसीएल के ओसीपी से कोयला चोरी करते डंपर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना कजोरा के जामबाद ओपन कास्ट माइन में हुई।

जामबाद ओपन पिट माइन (पैच) से कोयला चोरी की सूचना मिलने के बाद अंडाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में राम सिंह और उत्तम स्वर्णकार को गिरफ्तार किया तथा कोयला लदी एक लॉरी भी जब्त की है। जिससे 18 मीट्रिक टन कोयला बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें चार दिनों के लिए दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है।
कंपनी की ओर से अंडाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत कंपनी के साइडिंग इंचार्ज उज्ज्वल दास ने दर्ज कराई है।