Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धनबाद की दूरी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी

जुम्मनमोड़ से लोधरीया तक पीडब्लूडी सड़क का शिलान्यास

गोविंदपुर- साहिबगंज एडीबी पथ पर जुम्मनमोड से लोधरिया मोड़ (एसएच-13) तक भाया बुटबेरिया पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण का शिलान्यास शनिवार को स्थानीय विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने किया। 27 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सड़क की लंबाई 12.010 किलोमीटर होगी इससे धनबाद की दूरी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी।
सड़क शिलान्यास के मौके पर सड़क के लिए संघर्षरत रहे चैनपुर क्षेत्र जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने विधायक डॉ इरफान अंसारी के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया। समिति के सदस्यों के साथ साथ क्षेत्र के लोग भारी संख्या में शिलान्यास स्थल पर मौजूद थे। सड़क का शिलान्यास होने से चैनपुर क्षेत्र के गावों के लोग बेहद प्रसन्न नजर आए। सड़क के दोनों किनारे जमीन अधिग्रहण होगा जिसके लिए अभी सर्वे का काम जारी है। जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष जावेद इक़बाल, सचिव विरधन मुर्मू, उपाध्यक्ष सफीक अंसारी ने स्थानीय विधायक डॉ. इरफान अंसारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही आज यह सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा विधायक जी ने इस क्षेत्र की जनता के लिए आज एक ऐतिहासिक सौगात दिया है।

विदित हो कि इस सड़क निर्माण की मांग चैनपुर क्षेत्र के लोग पिछले 7 सालो से कर रहे थे। स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने विधानसभा में कई बार इस जर्जर सड़क की मांग को उठाया था। अंततः उनके प्रयासों से कैबिनेट की स्वीकृति मिली और सड़क बनने का रास्ता साफ हो हुआ।
मौके पर बोलते हुए विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि उन्होंने कहा की सड़के विकास में एक मजबूत कड़ी होती है, अच्छी सड़के विकास का पैमाना होता है। मैं जामताड़ा को एक मॉडल विधानसभा बनाऊंगा। इस सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के मजदूर , छात्र एवं छात्राएं , मरीज , किसान , व्यापारी एवं नौकरी पेशा आदि लोगों को यहां से जामताड़ा, गिरिडीह , धनबाद जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। कम समय में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व के भाजपा सरकार के कारण यह सड़क बनने में विलंब हुआ। हमारी गठबंधन की सरकार बनते ही आज सड़क बनने का कार्य शुरू हो चुका है। विधायक ने कहा की तय समय पर गुणवत्तपूर्ण सड़क बनकर तैयार होगी।