12 फरवरी को होगा मतदान, 22 जनवरी को होना था मतदान
West Bengal State Election Commission has issued the notification. Civic body polls in Bidhannagar, Asansol, Siliguri & Chandannagar Municipal Corporation will be held on February 12, 2022.
चित्तरंजन।कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए कोलकाता हाई कोर्ट औऱ राजनीतिक दलों की अपील पर पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में होने वाले नगर निगम चुनाव की तिथि बढ़ा दी है। अब 12 फरवरी को मतदान का दिन मुकर्रर किया गया। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। चुनाव आयोग की ओर से सचिव एन सांडिल्य द्वारा जारी नई अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य के चारों नगरनिगम के मतदान की तारीख बढ़ाते हुए राज्य चुनाव आयोग ने 12 फरवरी को मतदान की घोषणा की है। आयोग ने पूर्व तिथियों के वापस लेने के राज्य के अनुरोध के बाद शनिवार को जारी एक अधिसूचना में यह फैसला लिया। सचिवालय नवान्ना की ओर से राज्य चुनाव आयोग को एक पत्र में सूचित किया गया था कि आयोग द्वारा मतदान स्थगित करने पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। शनिवार को पत्र मिलने के बाद चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी है।हाल ही में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी कहा था कि मौजूदा माहौल में किसी भी तरह का मतदान स्थगित कर देना चाहिए।
बिधाननगर, सिलीगुड़ी, आसनसोल और चंदननगर नगर पालिकाओं में 22 जनवरी को मतदान होना था। कई लोगों ने कोविड परीस्थिति में चुनाव पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। कोलकाता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग से मतदान की तारीख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। हाई कोर्ट ने भी कोविड में जनस्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए मतदान स्थगित करने की सलाह दी थी।












