Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रधानमंत्री ने लोहड़ी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

उपराष्ट्रपति ने मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू और अन्य त्योहारों की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘लोहड़ी’ के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

‘‘आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं।  

मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की मंगल कामना करता हूं। ईश्वर करे यह विशेष दिन हमारे समाज में भाईचारे की भावना को और आगे बढ़ाए।’’

उपराष्ट्रपति ने मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू और अन्य त्योहारों की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडु ने मकर संक्रांति और पोंगल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा “मैं मकर संक्रांति और पोंगल के पावन अवसर पर अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

सूर्य भगवान को समर्पित मकर संक्रांति उत्तरायण की पावन अवधि के शुभारंभ का प्रतीक है। यह त्योहार देश भर में भिन्न-भिन्न नामों से मनाया जाता है। इसे तमिलनाडु में पोंगल, असम में बिहू, केरल में विशु, पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी तथा बिहार में खिचड़ी त्योहार के नाम से मनाया जाता है। हमारे देश की अंतनिर्हित सांस्कृतिक एकता को दर्शाने वाले ये सभी त्योहार अच्छी फसल, समृद्धि और कृतज्ञता के प्रतीक हैं।

मेरी कामना है कि मकर संक्रांति सभी के जीवन में समृद्धि, शांति और सौहार्द लाए।”