Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

2 साल कोरोना के कारण विकास कार्य बाधित रहा, आने वाले तीन सालों में विकास कार्य को पूरा करना है

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के जामताड़ा जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, को जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद साव, जेएमएम महिला नेत्री मेरी मरांडी, युवा नेता प्रदीप मण्डल, को 20 सूत्री सदस्य औऱ इम्तियाज अंसारी को 15 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर रविवार शाम स्टेशन चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई। जेएमएम और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने जमकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्यामलाल हेम्ब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने हमे ये जिम्मेदारी जिस विश्वास के साथ दी है उसे हर हाल में क्षेत्र में विकास कार्य करके पूरा करना है। प्रशासन को ठीक से संचालित करने के लिए 3 साल का वक्त शेष है। 2 साल तो कोरोना के कारण विकास कार्य बाधित रहा लेकिन आने वाले तीन सालों में सभी विकास कार्य को पूरा करना है। इस अवसर पर अशोक मण्डल, रामजीत यादव, कामेश्वर तिवारी, कृष मोहन साह, सुभाष कुमार मिश्रा, सलिल रमन, सूरज रवानी, विषनाथ मण्डल, उमपडो बुरी, नाविक मण्डल, कमाल उर्फ बनती खान, धर्मेंद्र, इकबाल, ताजिर, सुरेंद्र टुडू, विजय पोद्दार, अमरजीत यादव, कुंदन कुमार, राज प्रसाद, अमित यादव, इंसान अली, परेश यादव, रेणु मुर्मू, आलम, अजित हेम्ब्रम, कल्पना मरांडी, आदि ने भी स्वागत किया