जलापूर्ति पाइप लाइन घरों तक ले जाने के लिये काटी सड़क, वर्षों से नही की गई मरम्मत
BHARATTV.NEWS:PANKAJ: मिहिजाम। नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र में वर्ष 2010-12 में अजय नदी के पानी से लोगों को प्यास बुझाने की शहरी जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करने के लिए आनन फानन में पाइप लाइन बिछाने को लेकर पक्की सड़कों को खोद दिया गया। बाद में ज्यादा व्यस्त मुख्य सड़कों की मरम्मत तो कर दी गयी लेकिन आज भी कई वार्ड की सड़क पक्की गलियों में पाइप लाइन खोदे जाने के अवशेष विद्दमान है। यानी सड़क मरम्मत नही की गई है। लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके नगर परिषद ने पहले सीसी सड़कों का निर्माण किया। चंद महीने बाद ही पानी की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर इन पीसीसी सड़कों को खोद दिया गया। सवाल यह है कि जब शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था तो बीच में सड़क क्यों बना दी गई और जब सड़क बनाई जा रही थी तो निर्माण शाखा और जल शाखा के अधिकारियों ने इस बात का ध्यान क्यों नहीं रखा। पीसीसी सड़क को पाइप लाइन के लिए बेतरतीव ढंग से खोद डाला गया।

स्थानीय निवासी अजय पासवान, मुंरिका यादव के मुताबिक पहले रोड बना दिया गया उसके बाद अधिकारियों को पाइप लाइन डालने की याद आई। उन्होंने पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोद दी। पहले पाइप लाइन, नाली बननी चाहिए, उसके बाद सड़क का काम होना चाहिए।
परेशानी की बात है कि लाइन के लिए खुदाई हुए औऱ पाइप लाइन बिछे ज्यादा समय हो गया लेकिन, अब तक सड़क मरम्मत नही की गई। तत्कालीन नगर परिषद के सभी इंजीनियर व अफसरों को पता था कि पाइप लाइन के लिए गलियों को खोदा जाएगा। इसके बाद भी अफसरों ने पीसीसी सड़कें बना दी। अगर पीसीसी सड़क बनने से पहले पाइप लाइन बिछा दी जाती तब भी लाखों-करोड़ों रुपयों की बर्बादी एवं जनता की परेशानी बच जाती। पीसीसी सड़क निर्माण के कुछ माह बाद ही सड़क को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोद दिया गया।

अब बारिश के मौसम में यहां पैदल गुजरना भी मुश्किल है। नगर परिषद क्षेत्र में हर गली-मोहल्लों में ऐसी कई सड़क मिलेंगी, जो पक्की होने के बावजूद कीचड़ से सनी हुई है। शहर के लगभग सभी गली-मोहल्लों की पक्की पीसीसी सड़क को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोदकर अस्त-व्यस्त कर दिया गया है। फिलहाल शहर में नए घर भी बन रहे है। आबादी बढ़ रही है। भविष्य में वाटर कनेक्शन के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया जाना है। साथ ही पीसीसी सड़क भी बनाई जानी है योजना के अनुसार घरों तक पानी पाइप लाइन ले जाने के लिए कच्ची सड़क रहते पाइप लाइन बिछा दिए जाएं तो रुपये की बर्बादी बच सकती है। मामले को लेकर नगर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि इस बारे में ध्यान रखा जाएगा कि पाइप लाइन विस्तार करने के बाद ही पक्की पीसीसी सड़क बनाई जाए। जो सड़क मरम्मत नही हुए है उन्हें चिन्हित कर अगली योजना में मरम्मत कराया जाएगा।














