मिहिजाम: तीन महीने की ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद मिहिजाम थाना प्रभारी के रूप में अरविंद कुमार ने पुनः योगदान दे दिया है। उनके पुनः पदस्थापन होने के बाद क्षेत्र के उचक्कों और अपराधी प्रवृति के लोगों में हड़कंप देखा जा रहा है। उनके कार्यकाल में क्षेत्र के कई असामाजिक प्रवृति के लोगों पर लगाम लगा था। उनके स्थान पर प्रभारी रहे दयाशंकर राय को एसपी कार्यालय जामताड़ा में अपराध शाखा में पदस्थापित किया गया है।
ट्रेनिंग के बाद अरविंद सिंह ने फिर संभाला थाना प्रभारी का पद















