Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सरकारी व निजी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले हर मरीज की होगी कोरोना जांच

DHANBAD: सभी चिकित्सीय संस्थान, सरकारी एवं निजी, के ओ.पी.डी. में आने वाले शत प्रतिशत मरीजों की कोरोना जांच की जाएगी। इस आशय का आदेश सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों के मेडिकल नोडल पदाधिकारी, सीएमएस, अधीक्षक, प्राचार्य एवं प्रशासनिक नोडल पदाधिकारियों को उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री संदीप सिंह ने दिया है।इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों की समय पर जांच की जाए। यह भी आवश्यक है कि संभावित मरीजों के साथ-साथ अन्य मरीज, जो जांच के लिए अस्पताल में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच भी की जाए।

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद, बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल व टाटा जामाडोबा अस्पताल के ओपीडी में आने वाले शत-प्रतिशत मरीजों की आरटी-पीसीआर के माध्यम से जांच की जाएगी। अन्य सभी चिकित्सीय संस्थानों में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आरएटी या आरटी-पीसीआर से जांच की जाएगी।