Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आज के समय में कम्प्युटर शिक्षा बहुत जरूरी

MIHIJAM: दिनांक 03 जनवरी -2022 को कुर्मीपाड़ा, मिहिजाम में स्थित भोएस फाउंडेशन द्वारा संचालित (मराछो देवी कम्प्यूटर शिक्षा योजना) अर्धवार्षिक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जामताड़ा के विधायक माननीय इरफ़ान अंसारी एवं संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा की कर कमलो द्वारा हुआ । माननीय विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी जी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया कि इस संस्था को आगे आना चाहिए। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा जी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा समाज सेवा का कार्य करते हुए मात्र प्राथमिक कंप्यूटर शिक्षा में हर वर्ग के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने का काम कर रहे हैं और ये कम बड़ी बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी रोजगार के लिए इस संस्था भोएस फाउंडेशन से मिले प्रमाण पत्र की सरकारी मान्यता होगी और जिसकी सराहना करना है। इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के प्रबन्धक ने बताया की आज के समय में कम्प्युटर शिक्षा बहुत जरूरी है इस मौके पर कमल गुप्ता, आनंद जैन ,अजय शर्मा, अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, दिव्या भारती ,पूनम गुप्ता ,शुभम शर्मा,परदुम पांडेय , गौरव कुमार , शुभम कुमार आदि कई गणमान्य लोग के साथ सैकड़ों छात्र भी मौजूद थे।