Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भाजपा कार्यकर्ता के निधन से सांत्वना देने पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री

जामताड़ा ( फतेहपुर ) : कुण्डहित प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी गांव के डुमरा टोला निवासी 35 वर्षीय श्रीकांत रविदास की अचानक मौत हो जाने से प्रखण्ड के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।रविदास की मृत्यु से उनके परिवार दुख का पहाड़ टूट पड़ा था।यह खबर जब पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटूल झा शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और दुखित परिवार को ढांढस बंधाया। मौके पर पंचायत मुखिया गीता पहाड़िया, पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सजल दास, कार्यकर्ता कुंदन गोस्वामी,अजय रविदास, विकास भारती,जीतेन रविदास आदि उपस्थित थे। ज्ञात रहे इससे पूर्व सांसद सुनिल सौरेन द्वारा भी परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता भी भेजवाया था।