JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसमें बिजली कनेक्शन ही नहीं है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस सम्बन्ध में बताया कि बिजली विभाग द्वारा इसे दुरुस्त करने को विभाग से मांग की गई है लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। बिजली नहीं रहने के कारण चापाकल में लगाये गये समरसुवेल (टूलू पम्प )चल नहीं पा रहा है। जिससे विद्यालय में पानी की व्यवस्था नाकाम हो रहा है। बच्चे पानी के लिए इधर उधर के चापाकल जाने के लिए मजबूर है। इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई में समय नाहक बर्बाद होता है। बाथरूम में पानी नहीं रहने से बच्चियों को काफी असुविधा हो रही है।
विद्यालय में पानी के लिए पानी टंकी लगाया गया है मगर वहां तक पानी पहुंचाने के लिए बिजली मोटर की जरूरत होती है जो शिक्षा विभाग द्वारा व्यवस्था किया जा चुका है मगर बिजली के अभाव में ये सारी बस्तुएं केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
क्रिसमस की छुट्टियों को लेकर अभी विद्यालय बन्द है लेकिन जैसे ही विद्यालय खुलेगी बच्चों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति की मांग है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो।














