हेमन्त सरकार के दो साल जनता बेहाल: सत्यानन्द झा”बाटुल”
BHARATTV.NEWS, JAMTARA: साल २०२१ ख़त्म होते होते झारखण्ड के पूर्व कृषि मंत्री बाटुल झा की प्रतिक्रिया वर्तमान हेमंत सरकार के बारे में सामने आयी है उन्होंने आज कहा किआज हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार , जनता को ठगते हुए अपनी 2 साल पूरा किये जिस समयावधि में हेमन्त सोरेन ने झारखंड के जनता को जिस स्वप्न सुंदरी का प्रलोभन देकर आदिवासी मूलवासी /युवाओं/ माता-बहनों से बहला फुसलाकर वोट लेकर गद्दी पर बैठा आज वे अपने दमनकारी नीतियों से युवाओं को रोजगार से दूर मृग मारीचिका रूपी बेरोजगारी मार्ग पे ढकेल दिया
, उन्होंने 5 लाख नौकरी देना का वादा किया था जिसे युवाओं के सामने मुंगेरीलाल की कविता बना दिया और साथ ही साथ युवाओं को नाटकीय ढंग से मुर्गा और अंडे बेचने का अमर्यादित बात कहते और तो और जिस भोले भाले आदिवासी समाज के वोट को ध्रुवीकरण कर उन्हें सशक्तिकरण करने के दिशा में विकास रूपी माला पहनाकर आगे बढ़ने की जगह पर सरकार बनते ही आदिवसी समाज और हमारे प्रदेश के ध्रुवतारा , महान योद्धा झारखंड के वीर संतान सिद्धू कान्हू के छठे पीढ़ी के व्यक्ति की हत्या/ आदिवासी बहन- बेटियों के साथ बलात्कार , झारखंड के खनिज संपदा का लूट पर छूट , गौबंश की तस्करी , साथ ही साथ कफ़न योजना और तो और रक्त बिक्री जैसे अमानवीय निर्णय इस सरकार की जन विरोधी नीति का उजागर कर रही हैं, ऑफिसर शाही चरम सीमा पर शोषण करने में अग्रणी भूमिका में जनता को उनके अधिकारों के वंचित कर झारखंड के संग्रामी /स्वच्छ धरा को प्रदूषित पर काली इतिहास हेमन्त जी के नेतृत्व में लिपिबद्ध हो रही है ,जिसे आने वाले पीढ़ी भी इस सरकार के कार्यकाल को काला अध्याय के रूप में याद करेगी।














