Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मनरेगा योजना के तहत भूमि समतलीकरण और तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण

उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया योजनाओं का निरीक्षण, निरीक्षण से सन्तोष जाहिर की

JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत और चापुड़िया पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत भूमि समतलीकरण और तालाब निर्माण कार्य को देख उप विकास आयुक्त अनिलसन लाकड़ा ने सन्तोष जाहिर किया। आज अचानक उप विकास आयुक्त पालाजोरी पंचायत आ धमके और पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य और भूमि समतलीकरण कार्य को देखा जहां कार्यस्थल पर डीमाण्ड अनुसार मजदूर काम कर रहे थे। जब उप विकास आयुक्त से पूछा गया कि योजना निरीक्षण के क्रम में क्या मिला। तो उसने कहा कि काम ठीक-ठाक चल रहा है। मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। जब उसने पूछा गया कि कार्य से आप सन्तुष्ट हैं तो उपविकास आयुक्त ने कहा कि मजदूरों को रोजगार मिल रहा है और मनरेगा योजना के तहत विकास हो रहा है। इसलिए मुझे खुशी हो रही है।
इस अवसर पर कनिय अभियंता सुदीप्तो सरकार, पंचायत सचिव आनन्द हांसदा,परेश यादव, दामोदर राय, विष्णु चौधरी, अताउल अंसारी, लाल मोहन चौधरी, दुर्गा पण्डित, आदि मौजूद थे। ( 1. )