BHARATTV.NEWS, चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चि.रे.का)के महाप्रबंधक, सतीश कुमार कश्यप,ने वरीष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को चिरेका के इलेक्ट्रिक लोको फैब्रिकेशन और बोगी शॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने शॉप के कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों के साथ बातचीत की और गुणवत्ता, हाउस कीपिंग आदि में सुधार की सलाह दी। कश्यप ने उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान संबंधित शॉपों के विभागीय प्रमुख,अधिकारी, कर्मचारी और पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। महाप्रबंधक ने उत्पादन गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने,उत्पादन बढ़ाने और कारखाना व्यवस्था में सुधार लाने की सलाह उपस्थित चिरेका कर्मियों को दी।उन्होंने संबंधित वर्कशॉपों के अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बेहतर तकनीकी और प्रबंधकीय कार्यों को लेकर भी बातचीत की।निरीक्षण के दौरान कोविड -19 के सुरक्षित उपायों को लेकर नियमों का पालन किया गया।















