Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

2024 तक हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर दौड़ने लगेगी 160 किमी प्रतिघन्टे की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेन

वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट जैसा दिखेगा आसनसोल रेलवे स्टेशन

BHARATTV.NEWS, मिहिजाम। आने वाले 2024 साल तक आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत चित्तरंजन स्टेशन से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेन चलेगी। रेलवे इस योजना पर द्रुत गति से काम कर रही है। बुधवार को जसीडीह, मधुपुर रेलवे स्टेशनों का दौरा करने के बाद देर शाम पूरे प्रशानिक अमलो के साथ सैलून केबिन लेकर चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पहुचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोरा ने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों में यात्रियों के लिए सुविधा है। स्टेशनों पर साफ-सफाई के मामले पर उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि आसनसोल स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे टॉप स्टेशन में शुमार करने के लिए 250 से 300 करोड़ रुपय की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की दिशा में काम चल रहा है। जो बनने के बाद एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। आसनसोल में एयरपोर्ट बनाने की भी योजना है। मधुपुर और जसीडीह से बाईपास बनाने की भी योजना है। राज्य सरकार से सहयोग मांगा गया है। राज्य सरकार की स्वीकृति प्राप्त होते ही मधुपुर और जसीडीह बाईपास से मालगाड़ी ट्रेन चलेंगी। अभी वर्तमान में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन एक ही रुट पर चल रही है। जिस कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है। कहा कि लोडिंग में देश के 10 से 12 रेल जोन में सबसे अधिक आसनसोल मंडल अव्वल है। यहां का रेवेन्यू भी बहुत अच्छा है।


नप अध्यक्ष कमल गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन


नगर परिषद अध्यक्ष सह डीआरयूसीसी मेंबर कमल गुप्ता और उपाध्यक्ष शांति देवी ने चित्तरंजन स्टेशन पर यात्री सुविधा को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हावड़ा-हरिद्वार, यशवंतपुर- भागलपुर, अकाल तख्त ट्रेन का ठहराव चित्तरंजन स्टेशन पर करने की मांग की। इसके अलावा यात्री सुविधा को लेकर कई मांगों को ज्ञापन के माध्यम से महाप्रबंधक के समक्ष रखा। मौके पर आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा, चितरंजन स्टेशन के प्रबंधक अरुण पांडे, मोहित सिंह, शुभम साव सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।