शाम 4 बजे तक खाली कर देने होंगे पिकनिक स्थल।

BHARATTV.NEWS
चित्तरंजन: सलानपुर प्रखंड प्रशासन ने मैथन सहित प्रखंड के चित्तरंजन, बथान बाड़ी, सिधाबाड़ी, आदि सभी पिकनिक स्थलों पर शराब पीने पर सख्ती से रोक लगा दी है। इसके साथ साथ तंबाकू, गुटखा आदि नशीले पदार्थों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन ने पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए डीजे को बंद करने पर अतिरिक्त जोर दिया है। डीजे को जब्त करने, जुर्माना वसूलने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं। प्रखंड प्रशासन ने जानकारी दी है कि जो भी लोग मैथन में पिकनिक मनाने आए वे शाम चार बजे तक पिकनिक स्पॉट से खाली कर दे। यह भी निर्देश दिया गया है कि मैथन दीया लॉज के सामने, मैथन होटल के सामने और विशिष्ट स्थानों पर कहीं भी कार पार्क न करें। बताया गया है कि सर्दी के मौसम में मैथन कल्याणेश्वरी मुख्य मार्ग को वन वे बना दिया गया है। कल्याणेश्वरी के रास्ते मैथन में प्रवेश करने वाले वाहन वापस रास्ते में बथानबाड़ी से लौटेंगे। प्रशासन ने कहा है कि अगर पिकनिक स्पॉट पर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो महामारी रोकथाम कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिकनिक स्पॉट में प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। यह भी बताया गया है कि बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग नहीं की जा सकती है। पानी में गंदगी न फेंके और थर्मोकॉल डिश ग्लास का इस्तेमाल सख्त वर्जित है। सुरक्षा कारणों से नौका विहार के दौरान सेल्फी लेना प्रतिबंधित है। प्रशासन ने साफ किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सलानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने सभी से प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। प्रशासन ने मैथन पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने वाले वाहनों के लिए एक निश्चित पार्किंग शुल्क निर्धारित किया है। बड़ी बस के लिए 250 रुपये, मिनी बस, मैटाडोर के लिए 200 रुपये, ट्रैक्टर के लिए 200 रुपये और छोटे चौपहिया, रिजर्व ऑटो के लिए 120 रुपये हैं। बताया गया है कि आम ग्रामीणों, पत्रकारों, सरकारी कर्मचारियों और डीवीसी वाहनों और पुलिस सहित विशेष क्षेत्र के वाहनों से कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस बीच सलानपुर की बीडीओ अदिति बसु ने कहा कि वह तत्काल संबंधित थाना के अधिकारी से इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। FILE PHOTO














