BHARATTV.NEWS: विन्दापाथर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीवासा गांव में कुछ ऐसे घर हैं जहां घर तक बिजली ले जाने के लिए बांस खुटी को ही बिजली पोल मान लिया गया है, जो खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय निवासी और बिजली उपभोक्तााओं का आरोप है कि अपने आप को बिजली विभाग के कर्मचारी कहने वाले पोल लगाने के लिए मोटी रकम की फ़िराक में रहते हैं। लोगों का कहना है की इसलिए आज तक हमलोगों को बिजली पोल उपलब्ध नहीं करा रहा है। गांव के बिजली ट्रांसफर से केवल जोड़ दिया है। हम लोगों ने बांस खुटी गाड़ कर उसी पर बिजली तार खींच कर अपने अपने घर में बिजली जला रहे हैं।

बिजली विभाग के कर्मचारी पर मनमानी और नाजायज पैसे की वसूली का आरोप लायजोरी गांव निवासी आताउल अन्सारी ने लगाया है। उपभोक्ता आताउल अन्सारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के दो कर्मचारी ग्रामीण उपभोक्ताओं को डरा धमकाकर पैसे लेता है। ट्रांसफार्मर में मामूली खराबी पर और पोल पर चढ़ने का अलग-अलग पैसे लेता है। गरीब लोगों का थोड़ा बकाया राशि में भी बिजली कनेक्शन काट देता है और मोटा बकायादारों के घुस लेकर छोड़ देता है। जिसके चलते गरीबों में काफी आक्रोश है। उपभोक्ता अताउल अंसारी और हेमलाल मुर्मू ने बिजली विभाग से दोनों कर्मचारी को हटाने की मांग उठने लगी है।














