
सालानपुर। पूर्वजों का कांसे का छोटा सा पूजा का लोटा वजन लगभग 250 ग्राम का खो गया है। पाने वाले व्यक्ति कृप्या इसे लौटाने का कष्ट करें। लौटाने वाले व्यक्ति को मिलेगा एक हजार रूपये का पुरस्कार। मिलने पर इसकी सूचना हमारे मोबाइल नम्बर 9434185419 / 7739481550 पर तुरन्त दें। इस लोटे से जेमारी शिव मंदिर में भगवान शिव तथा मैथन स्थित सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की जाती है।

पाने वाले व्यक्ति कृप्या इसे लौटाने का प्रयास करें।बर्तन बेचने वाले दुकानदार कृप्या ध्यान दें अगर कोई इसे लेकर आपके पास बेचने आये तो इसे रख लें तथा जेमारी शिव मंदिर में इसे पहुंचाने का प्रयास करें।
खोने का स्थानः दिनांक 9 नवम्बर 2021 दिन गुरूवार को लगभग सवा दस बजे सुबह जेमारी शिव मंदिर से लेकर रामडी काली मंदिर होते हुए सालानपुर फुटबाल मैदान होते हुए सालानपुर पोस्ट आॅफिस जाने के क्रम में कहीं खो गया है।
















