BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।पंकज। डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर चिरेका एससी-एसटी एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एससी-एसटी कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। साथ ही जरूरत मन्दों को कम्बल वितरण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें मुख्य तौर पर चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी और बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भीमराव अंबेडकर की बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया और जरूरतमंदों के बीच 202 कंबल और चादर का वितरण किया गया। इसके बाद विधायक डॉ इरफान अंसारी ने चिरेका महाप्रबंधक के कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की और उनके समक्ष मिहिजाम की समस्याओं से को रखा। जिनमें अजय नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त सिदो-कानहू पुल पर आवागमन फिर से बहाल करने की मांग की। जिस पर चिरेका महाप्रबंधक ने बताया कि क्षतिग्रस्त पिलर के निर्माण के लिए एक्सपर्ट की टीम निरीक्षण कर चुकी है और पुल के पिलर को मानसून से पहले ही निर्माण करा लिया जाएगा। इसके अलावा चिरेका के अधीन आने वाले कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन रोड और कानगोई रोड निर्माण को लेकर एनओसी देने की मांग की। जिस पर चिरेका महाप्रबंधक ने कहा कि इस बारे में मैं पूरी जानकारी प्राप्त कर पहल करने की कोशिश करूंगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य अरमान मलिक, टीएमसी नेता भोला सिंह, एससी एसटी एसोसिएशन के एससी ब्रह्मा, प्रभु दास, समाजसेवी सत्यनारायण मंडल, अरुण दास सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।














