BHARATTV.NEWS:मिहिजाम। जामताड़ा डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स असोसिएशन द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में रविवार को ‘माई एथलेटिक्स एंड डिफेंस एकेडमी, मिहिजाम के बच्चे ओवर ऑल चैंपियन रहे। एकेडमी के कोच मनोज कुमार ने बताया कि एकेडमी के बच्चों ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर औऱ 2 ब्रोंच मेडल पर कब्जा जमाकर ओवर ऑल चैंपियनशिप की भूमिका अदा की। इनमें एक हाथ की धावक 16 वर्षीय काजल कुमारी ने 3 किलोमीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बच्चे लगातार गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल के साथ परचम लहरा रहे हैं। क्लब के संचालक योगेंद्र तिवारी, मोहसिन खान, सतीश पांडे सभी प्रयासरत है की मिहिजाम के बच्चे और बेहतर करे। -खबर भेजने के लिए हमारे इस पते पर: contact@bharattv.news














