चिरेका डीजीएम आलोक कुमार प्रेस से हुए मुखातिब
चिरेका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सह उप महाप्रबंधक (Chief Public Relations Officer & Dy GM )आलोक कुमार PHOTO: WWW.BHARATTV.NEWS
ओम शर्मा( BHARATTV.NEWS) CHITTARANJAN: चित्तरंजन: चिरेका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सह उप महाप्रबंधक (Chief Public Relations Officer & Dy GM )आलोक कुमार आज गुरुवार दोपहर को प्रेस से मुखातिब हुए। मौके पर उपस्थित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवम वेब मीडिया के पत्रकारों से डीजीएम ने एक एक कर परिचय प्राप्त किया। चिरेका ओवल मैदान संलग्न चित्तरंजन भवन में आयोजित ओपचारिक भेंटवार्ता के दौरान श्री कुमार को सभी पत्रकारों से एक साथ मिलने का यह पहला मौका था। यहाँ के संवाददाताओं से मिलने तथा वार्तालाप करने का उनका अनुभव अच्छा रहा। बताया जाता है कि चिरेका के बिभिन्न विभागों में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है। जून २०१३ में विद्युत अभियंता के रूप में आलोक कुमार ने चिरेका में योगदान दिया था। इसके बाद इनका पदोन्नति होता रहा। एइ इसके बाद सीनियर विद्युत अभियंता बनाये गए फिर डेपुटी बनाये गए. उनका ट्रांसफर मुंबई हो गया। इसके बाद ६ माह पहले चिरेका में पुनः योगदान दिया।
देश के चौथे स्तम्भ से चिरेका प्रशासन कि जनसंचार ठीक ठाक बनी रहे इसकी कोशिश चिरेका प्रसाशन कि ओर से कि जाती है। चिरेका एशिया महादेश का वृहत्तम संस्थान माना जाता है ऐसे में प्रेस की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि यहाँ कि ख़बरों को सठिक और सजगता के साथ लोगों तक पहुंचाए लेकिन इसके लिए पत्रकारों को चिरेका के जनसम्पर्क पदाधिकारियों कि सहायता चाहिए होती है और जब चिरेका के जनसम्पर्क विभाग द्वारा सम्बंधित ख़बरों को पुष्ट कर विस्तार से ख़बरों कि जानकारी पत्रकारों को दी जाती है तो खबर में जान आ जाती है अन्यथा आधी अधूरी जानकारी वाली खबर बेजान लगने लगती है। मौके पर डीजीएम ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि सभी प्रेस बंधुओं की फोन का रिस्पॉन्स जरूर करें। मौके पर चिरेका जनसंपर्क पदाधिकरी चित्रसेन मंडेला , वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक जयप्रताप जाना, मुकुल कुमार मांझी, संजीव कुमार सिंह सहित जनसंपर्क विभाग चितरंजन के अन्य सदस्य मौजूद थे। कर्मचारी गण उपस्थित थे। -contact@bharattv.news















