
आसनसोल: (30.11.2021) : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल के नवीन सभाकक्ष में “ऑनडेट पेमेंट कार्यक्रम” का आयोजन हुआ। परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने 46 सेवानिवृत्त कर्मचारियों/मृतक कर्मचारियों की विधवा (इनमें से 33 सामान्य सेवानिवृत्ती वाले थे), जो उपस्थित थे, को देय सेटलमेंट, पीपीओ, सेटलमेंट विवरण और सेवानिवृत्त कर्मचारी उदार स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड सौंपा। इस कार्यक्रम में नवंबर’ 2021 माह में आसनसोल मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिन्होंने अधिवर्षिता प्राप्त कर ली है, के बीच कुल रु. 22,06,94,892/- की राशि सेवा के समापन हितलाभ के रूप में वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए इस दौरान सामुदायिक दूरी एवं अन्य कोविड प्रोटोकॉल का समुचित रूप से पालन किया गया।
श्री एम.के.मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-I/आसनसोल, श्री वी.के.त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक-II/ आसनसोल सुश्री ई.एस.सिमिक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मंडल रेल अस्पताल/ आसनसोल के डॉ. दीपन दास तथा अन्य अधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।














