OM SHARMA, चित्तरंजन: ; चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के नवंबर महीने में किसी भी वित्तीय वर्ष के नवंबर महीने की तुलना में 22 कार्य दिवसों में रिकॉर्ड 42 रेलइंजनों का सफल उत्पादन किया। इस तरह से चिरेका की अधिकारियों और कर्मचारियों की समर्पित टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 40+ रेलइंजनों के उत्पादन अभियान को निरंतर जारी रखा है।
जानकारी हो कि श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में चिरेकाकर्मियों और अधिकारियों ने महाप्रबंधक महोदय द्वारा निरंतर प्राप्त हो रहे प्रेरणा शक्ति और प्रोत्साहन से यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने रेलइंजन उत्पादन की इस प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए चिरेका टीम को बधाई दी है।















