Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कर्मचारियों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी आस्था, प्रतिज्ञा,एकता के संकल्प को दुहराया

चिरेका में संविधान दिवस का पालन

BHARATTV.NEWS, चितरंजन,26 नवंबर, 2021: संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं रेलवे बोर्ड के निर्देश पर, चितरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में आज 26 नवंबर 2021 को  संविधान दिवस का पालन किया गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक,चिरेका द्वारा संविधान का उद्देशिका पत्र पढ़ा गया, साथ ही उपस्थित प्रधान अध्यक्षों द्वारा भी इसका सामूहिक पाठ किया गया। इसके अलावा अन्य कार्यालय प्रमुखों और कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय कक्ष में संविधान दिवस का पालन किया। सभी कर्मचारियों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी आस्था, प्रतिज्ञा,एकता के संकल्प को उद्देशिका शपथ पत्र के माध्यम से दुहराया। ज्ञातव्य हो कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949  को भारत की संविधान सभा ने अपने संविधान कोअपनाया था.भारत के नागरिकों में संविधान केप्रतिजागरूक करने के लिए हरसाल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है.