BHARATTV.NEWS: विन्दापाथर (फतेहपुर)– थाना क्षेत्र के चापुड़िया और दिघरीया गांव के बीच स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क पर एक जे एच 9ए एच 8830 नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार कल शाम सात बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने से पता चलता है कि कार काफी रफ्तार से दुमका की ओर से जामताड़ा की ओर आ रही थी।घटना स्थल पर एक मोड़ रहने के कारण ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाए और असंतुलित हो सड़क किनारे लगी पेड़ों को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।घटना स्थल पर निगरानी कर रहे चौकीदार को पुछने पर बताया कि कोई मरा नहीं था। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया था।















