Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

झारखंड अधिविध परिषद रांची मदरसा रिजल्ट जल्द मुहैया कराने की मांग

जामताड़ा , रविवार 21 नवम्बर 2021: झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा मदरसा परीक्षा 2021 का रिजल्ट छात्र एवं छात्राओं के हाथों तक जल्द से जल्द मुहैया कराए । छात्रों का रिजल्ट उनके पास नहीं होने के कारण परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी वह उच्च शिक्षा से वंचित हैं । यह बातें झारखंड राज्य उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कौरेश अंसारी ने कही । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के महाकाल में राज्य सरकार एवं आपदा प्रबंधन के गाइडलाइन के मुताबिक वस्तानिया ( कक्षा 8 ), फोकानिया ( कक्षा 10 ) , मौलवी ( कक्षा 12 ) एवं आलिम आनर्स ( स्नातक ) परीक्षा संपन्न कराने हेतु झारखंड अधिविध परिषद रांची को पंजीयन , परीक्षा संचालन , कॉपी जांच एवं रिजल्ट प्रकाशन हेतु अधिकृत हैं ।

कोविड-19 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट कक्षा की भांति मदरसा परीक्षा में भी शामिल होने वाले सभी दर्जा वस्तानिया , फोकानिया , मौलवी एवं आलिम आनर्स उम्मीदवारों को भी बिना परीक्षा में शामिल हुए ही अगली कक्षा हेतु अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है । फोकानिया मौलवी एवं आलिम आनर्स कक्षा के सभी छात्र छात्राओं को रिजल्ट हाथ में नहीं मिलने के कारण समय पर स्कूल , कॉलेज एवं मदरसा में अगली कक्षा में नामांकन लेने में असमर्थ है ।

राज्य सरकार जल्द से जल्द मदरसा परीक्षा का रिजल्ट संबंधित मदरसा के प्राचार्य ,हेडमौलवी तक दिलवाए ताकि समय पर छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सके । वस्तानिया कक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र एवं छात्राओं को भी झारखंड अधिविध परिषद द्वारा अंकपत्र , माइग्रेशन एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट की व्यवस्था कराई जाए क्योंकि उनलोगों से भी मदरसा परीक्षा शुल्क लिया गया है । वस्तानिया कक्षा के छात्र छात्राओं को झारखंड अधिविध परिषद से रिज़ल्ट नहीं मिलने की खबर सुनकर मायूसी देखी जा रही है । वहीं दूसरी तरफ फोकानिया कक्षा से लेकर आलिम ऑनर्स तक के छात्र छात्राओं का रिजल्ट झारखंड अधिविध परिषद रांची में बनकर तैयार है । ऐसा नहीं होने पर उच्च कक्षा की पढ़ाई बाधित हो रही है । साथ ही मदरसा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होने जा रहा है । जल्द ही शिक्षक संघ की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को इस संबंध में पहल करने का अनुरोध पत्र भेजा जाएगा ।