Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

“घर-घर , चौखट-चौखट ” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता मंच जागरूकता अभियान चलाएगी

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा , 21 नवंबर 2021, रविवार: जामताड़ा सदर प्रखंड के मुस्कान कॉलोनी पाकडीह में ” राष्ट्रीय एकता मंच ” के तत्वावधान में रविवार को बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद शमीम अख्तर ने किया । बैठक में जामताड़ा जिला के सभी प्रखंड से राष्ट्रीय एकता मंच के सामाजिक प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था । राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से शिक्षा , स्वास्थ्य एवं सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी का लाभ ” घर – घर , चौखट — चौखट ” कार्यक्रम के तहत पहुंचाएगी । इस मौके पर मिस्बाह लिल बनात धान्धड़ा , जामताड़ा बालिका मदरसा के नाजिम मौलाना नाजिर हुसैन ने बताया कि हिंदुस्तान में शैक्षणिक और सामाजिक स्तर में काफी सुधार की जरूरत है । केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचा कर आधुनिक शिक्षा , रोजगार एवं विकास से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा । बालिका मदरसा के नाजिम मौलाना नजीर हुसैन ने कहा कि उर्दू , हिंदी एवं अन्य भाषायी संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं तरक्की के लिए ‘ एक दिवसीय मुशायरा ‘ का आयोजन जल्द मंच के माध्यम से किया जाएगा जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी ।

सूचना का अधिकार से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रफीक अंसारी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा , डायन प्रथा , माबलिंचिग आदि पर लोगों को पहल कर रोकथाम लगाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से गरीब , अनाथ एवं लाचार परिवार के लड़के – लड़कियों का सामूहिक ‘ दहेज रहित विवाह कार्यक्रम ‘ का आयोजन करेगी । ऐसा करने का उद्देश्य एकमात्र समाज में बदलाव का संदेश पहुंचाना मात्र है । इस मौके पर मंच के कौरेश अंसारी एवं अब्दुल जफ्फार ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाती है । यह मानव जाति को सशक्त बनाती है और जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है । सभी अभिभावक , माता – पिता अपने लड़के लड़कियों को अवश्य शिक्षा दें ताकि वह हिंदुस्तान का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक कामयाब इंसान बन सके । जो समाज के वंचित दलित एवं गरीब परिवार से हैं उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मंच पहल करेगी ।

इस मौके पर फुरकान अंसारी , आरिफ हुसैन , सद्दाम हुसैन , मुस्तफा अंसारी , अंजुम हसन , बबलू अंसारी , मोहम्मद अजहरुद्दीन , अब्दुल रकीब रहमानी , अनवर अंसारी , मोहम्मद रफीक अंसारी , मकसूद अंसारी , अकबर अंसारी , रहमतुल्लाह रहमत , हाफिज कमरुद्दीन , सरफराज शेख , अशफाक आलम , इम्तियाज अंसारी , मुख्तार अंसारी , सलीम अंसारी , तस्लीम अंसारी , इमरान अंसारी , जावेद इकबाल , तरन्नुम यासमीन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।- contact@bharattv.news