Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पंचायत का सर्वांगीण विकास हो इसलिए लगातार प्रयासरत हैं: सफीउल्लाह अंसारी

जनसम्पर्क अभियान में उम्मीदवार ने दिलाया लोगों को भरोसा

नारायणपुर (जामताडा़) : नारायणपुर प्रखंड के बंदरचुवां पंचायत के मुखिया सह जिप भाग संख्या एक के उम्मीदवार सफीउल्लाह अंसारी ने शनिवार को पंचायत के तिलाबनी, बोरोटाड़, शहरजोरी, जांगलपुर समेत अन्य गावों का दौरा किया तथा लोगो की सयस्या सुनी। इस क्रम में बोरोटाड में दो चापाकाल खराब था जिसे जल्द ठीक करवाने का आश्वासन मुखिया ने दिया। मुखिया ने कहा कि असमय बारिश हुई है जिससे धान की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों को सावधान करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में रहे। बारिश में ना भींगे। बारिश में भीगने से सर्दी जुकाम व स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। बारिश में अगर घर से बाहर निकलते हैं तो छाते का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास हो इसलिए लगातार प्रयासरत हैं। इस अवसर पर उनके साथ काली टुडू, सिपचन टुडू, अलीन टुडू, हबीब अंसारी, जीवन टुडू, श्रीनाथ टुडूआदि थे।