Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

देश में करोना के तीसरी लहर का खौफ बढ़ रहा

करोना नहीं गया है, बिना मास्क के घूमने लगे लोग,ब प्रशासन भी है निश्चिन्त!

BHARATTV.NEWS, NEW DELHI: देश में छठ पूजा के साथ ही त्यौहारों का मौसम खत्म हो गया है लेकिन चैकाने वाली करोना की रिपोर्ट सामने आने लगी है। देश में एक दिन में लगभग 13 हजार करोना के नये केस सामने आ गये। पिछले 24 घंटे में ही 500 सौ से अधिक लोगों की करोना से मौत भी हो गयी। देष में अभी भी करोना के 1 लाख 37 हजार 416 सक्रिय मामले मौजूद हैं। बढ़ते मामले कहीं करोना के तीसरी लहर आने के संकेत या कारण न बन जाएं। इस साल होने वाले सभी त्यौहारों में बिना मास्क और सोसल डिस्टेंसिंग के लोग घर से निकलकर बाजार में जमकर खरीददारी की जिसके कारण करोना के मामले बढ़ते गये! प्रशसन की कड़ाई भी अब पहले जैसे नहीं दिखती है। लोगों के मन से जागरूकता तो दूर करोना का डर भी बिल्कुल समाप्त हो चुका है। हलाकि देश में 110 करोड़ से अधिक लोगों को करोना का टीका लग चुका है जो केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है। दिल्ली, जम्मु कश्मीर, हिमाचल प्रदेश , महाराष्ट्र , केरल, कर्नाटक में करोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं यूपी के एक गैरसरकारी खैतान स्कूल में एक बच्चे की करोना पुष्टि होते ही स्कूल के मिडील सेक्शन को बंद करना पड़ा।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 110.79 करोड़ वैक्सीन की खुराक दिलाई जा चुकी है.