चिरेका के सुरक्षाकर्मियों को देख मिहिजाम हांसीपहाड़ी के लोगों ने जताया विरोध

OM SHARMA,Bharattv.News:मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के 20 नम्बंर वार्ड संलग्न कानगोई पहाड़ के पास चिरेका के सीमा दीवार से सटे एक जलाशय के पास गुरूवार को लोगों की भीड़ जमा हो गयी। चिरेका के सुरक्षाबल के जवान तथा चित्तरंजन पुलिस जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे थे ताकि उनकी सीमा से तालाब की मिट्टी को हटा सके। जिसकी खबर सुनकर हांसीपहाड़ी के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। लोगों को लगा कि जेसीबी मशीन द्वारा तालाब को काट दिया जाएगा।

मौके पर पहुंचे 20 नम्बर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी पोलू यादव ने अधिकारियों से कहा कि चिरेका अपना एरिया बांध ले लेकिन तालाब का पानी नहीं काटे। इस तालाब में यहां के लोग मछली पालन करते हैं साथ ही हांसीपहाड़ी के मवेशियों के लिए यह तालाब जान है। छठ पूजा का आयोजन भी किया जाता है। यहां तक कि आसपास के क्षेत्र में आग लगने पर इसी तालाब से फायर ब्रिगेड के लोग जलभर कर ले जाते हैं। ऐसे में इस तालब का संरक्षण जरूरी भी है।

मौके पर बलराम षुक्ला, मनोज भारती, मनोज राय, विमल राउत, गौरव सिंह, बाबुलाल गुप्ता, मोहन मल्ला ने पोलू यादव की बातों का समर्थन किया। इस बावत सही जानकारी के लिए चिरेका के प्रवक्ता से सम्पर्क साधा गया लेकिन इस बारे में समाचार लिखे जाने तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। जबकि बताया जा रहा है कि किसी ने षिकायत की थी कि चिरेका के जमीन पर तालाब खोदकर मछली पालन का व्यापार किया जा रहा है जिसके बाद ही सम्भवतः चिरेका के सुरक्षाकर्मी दल बल के साथ जेसीबी मषीन लेकर मौके पर पहुंचे थे।














