Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने आसनसोल मंडल का निरीक्षण किया

दुमका स्टेशन स्थित प्लेटफार्म सं. 01 पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का उद्घाटन

आसनसोल, 25 सितंबर, 2021 : अरुण अरोड़ा/महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने अपने साथ प्रधान कार्यालय/कोलकाता से आए प्रधान विभागाध्यक्षों, श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आज (25.09.2021) आसनसोल मंडल के आसनसोल – जसीडीह सेक्सन का रियर विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया। जसीडीह में, महाप्रबंधक/ पूर्व रेलवे ने स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र,  प्रतीक्षालय, महिला स्लीपर श्रेणी प्रतीक्षालय/ सशुल्क वातानुकूलित प्रतीक्षालय,  सशुल्क वातानुकूलित प्रीमियम लाउंज, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, वीआइपी लाउंज आदि का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक/ पूर्व रेलवे ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की और इस दौरान जसीडीह स्टेशन की महत्ता के बारे में अपनी बात रखी। उन्होंने जसीडीह स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं की मदों की आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

दुमका में, श्री अरोड़ा /महाप्रबंधक /पूर्व रेलवे ने गुड्स शेड /दुमका का निरीक्षण किया और इस परियोजना को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिया। इसके बाद श्री अरोड़ा ने दुमका स्टेशन स्थित प्लेटफार्म सं. 01 पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का उद्घाटन किया और साथ ही, दुमका स्टेशन के निकट रेलवे सुरक्षा बल बैरक का भी उद्घाटन किया। श्री अरोड़ा ने एक व्यापक पौधारोपण अभियान में भी हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल बैरक परिसरों में पौधे लगाए।

श्री अरुण अरोड़ा /महाप्रबंधक /पूर्व रेलवे ने माननीय संसद सदस्य/दुमका, श्री सुनील सोरेन के साथ एक बैठक भी की और दुमका स्टेशन से संबंधित विभिन्न मामलों/मांगो पर विचार-विमर्श किया।