
आसनसोल: परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/ पूर्व रेलवे /आसनसोल मंडल ने (22.09.2021) ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के झाझरा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। साथ ही, श्री शर्मा ने 2019-20 की लोडिंग की तुलना में गुणात्मक सुधार हेतु ईसीएल के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। रेलवे ने इस संबंध में ईसीएल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री कौशलेंद्र कुमार /वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), एस. चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एस. बी. सिंह/ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सी.एम. मिश्र /वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी शामिल थे।














