चिरेका में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत “स्वच्छ कॉलोनी” अभियान

OM SHARMA, चित्तरंजन,21-09-2021 : रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार,चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) रेलनगरी में स्वच्छता पखवाड़ा का पालन किया जा रहा है। आज 21 सितम्बर को “स्वच्छ कॉलोनी” अभियान तहत रेलनगरी के एरिया- 1 और एरिया – 2 में साफ-सफाई और सेनीटाईजेसन का कार्य किया गया। साथ ही इन स्थलों के जल निकासी वाले नालों की भी साफ- सफाई की गयी। कूड़ा प्रबंधन के माध्यम से भी कूड़े की साफ सफाई की गयी। संबंधित क्षेत्र के वार्डन, वाईस वार्डन, असिस्टेंट वार्डन आदि ने सक्रिय रूप से हिस्सा लेकर इस अभियान को सफल बनाया। । कार्यक्रम के दौरान कोविड–19 के सतर्कता और सुरक्षा को लेकर मान दंडों का पालन किया गया। “स्वच्छ कॉलोनी ” अभियान के तहत 22,23 और 24 सितंबर तक जारी रहेंगे। अलग अलग दिवस पर रेल नगरी के विभिन्न एरिया में सफाई की जायेगी।














