Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका को मिली”ऊर्जा कुशल इकाई” की मान्यता

चित्तरंजन: भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की ऊर्जा दक्षता परिषद द्वारा चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) को “ऊर्जा कुशल इकाई” के रूप में मान्यता प्रदान की गई। कुल 404 औद्योगिक इकाई प्रतिभागियों के मूल्यांकन के बाद 180 औद्योगिक इकाइयों को सूचीबद्ध किया गया। इनमें से ऑटो, इंजीनियरिंग और रेलवे क्षेत्र की 68 औद्योगिक इकाइयों के बीचसिर्फ33 औद्योगिक इकाइयों को अंतिम रूप से चयनित किया गया । विशेषज्ञों के एक पैनल के समक्ष निर्धारित बेंचमार्क और प्रस्तुति को पूरा करने के बाद चिरेका को यह “ऊर्जा कुशल इकाई” का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।