Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्टील लोडिंग निष्पादन तथा बकाया रेलवे कर्मचारी लागत के भुगतान पर विस्तार से चर्चा

परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल

Bharattv.News: आसनसोल : परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने (10.09.2021) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/ आसनसोल स्थित अपने कक्ष में ए.वी. कमलाकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)/ इंडियन ऑयरन एंड स्टील कंपनी (इस्को) और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) के साथ एक समन्वय बैठक की। इस संबंध में बैठक में विगत वर्ष और इस वर्ष स्टील लोडिंग निष्पादन तथा बकाया रेलवे कर्मचारी लागत के भुगतान पर विस्तार से चर्चा हुई। इसी क्रम में लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से कमतर मात्रा वाले (नन-बल्क) ट्रैफिक को बढ़ाने तथा स्टील लोडिंग को बढ़ाने की रणनीति पर विचारों के आदान-प्रदान के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित करने तरीको का भी पता लगाया गया। एम.के. मीना/ अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, श्री एस. चक्रवर्ती/ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एस.बी. सिंह/ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक,  के. कुमार/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय),  मनीष/ वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक,  एस. विश्वजीत/ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, अजय कुमार /वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) और खुर्शीद अहमद /वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण वितरण) इस बैठक में उपस्थित थे।